स्वयंसेवियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में किया श्रमदान

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खैरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार और बबीता पटियाल के नेतृत्व में 68 स्वयंसेवियों ने 3 घंटे का श्रमदान किया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशांत जसवाल ने अपने संबोधन में प्रथम उपचार व व्यक्तिगत स्वच्छता पर व्याख्यान दिया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने अपने संबोधन में समाज सेवा के महत्व को समझाया।

स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य प्रीतम चौधरी तथा लोअर खैरा के ग्राम पंचायत प्रधान विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। यह विशेष शिविर 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। इस शिविर के पहले दिन बौद्धिक सत्र में ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर रजनीश अवस्थी ने बच्चों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। शिविर के दूसरे और तीसरे दिन एएसपी राजेश शर्मा ने स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा एवं ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *