- विधानसभा की 40 टीमें ले रही भाग
- रणजीत बख़्शी जनकल्याण फाउंडेशन करवा रही क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन
- विजेता टीम को 31000, उपविजेता टीम को 21000 और तीसरे नम्बर पर रहने वाली टीम होगी 11000 इनाम राशि से सम्मानित
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर विधानसभा की बदूही पंचायत के मैदान में आज क्रिकेट कार्निवाल का शुभारंभ हुआ।इस टूर्नामेंट में नूरपुर विधानसभा की 40 टीमें भाग ले रही है।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ फाउंडेशन की चेयरपर्सन यदुनंदनी बख़्शी ने किया वही फाउंडेशन के निदेशक अकिल बख़्शी और आकाश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अकिल बख़्शी ने जानकारी देते हुए कहा कि फाउंडेशन इस बार दूसरा क्रिकेट कार्निवाल करवा रही है वही हाल ही में सभा बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन भी करवा चुकी है।बख़्शी ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र की युवा प्रतिभा को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जहाँ वो अपने आप को साबित कर सकें।उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के गर्त में जा रहा है और उसके पीछे भी कहीं ना कहीं खेल गतिविधियों का ना होना बहुत बड़ा कारण है जिस कारण खाली समय मे युवा खेलों की तरफ़ जाने की बजाए नशों की तरफ चला जाता है।उन्होंने बताया कि यह क्रिकेट कॉर्निवाल पांच दिनों तक चलेगा और अंतिम दिन फाउंडेशन फ्री मेडिकल कैम्प का भी आयोजन करेगी जिसमें बिलासपुर एम्स से विशेषज्ञ डॉक्टर्स इस मेडिकल कैम्प का हिस्सा होंगें।