आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पपलाह में छात्रों के रोड सेफ्टी क्लब की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने की। इस रैली में लोगों को सड़क सुरक्षा उपायों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर बाइकर्ज, टू व्हीलर व जीप चालकों को रोककर हेल्मेट पहनाने और सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। अन्य लोगों को भी यह सब पहनने के लिए जागरूक किया गया, ताकि वे अपने मूल्यवान जीवन को बचा सकें। इस रैली ने पपलाह स्कूल से बंदाहू पुल तक और फिर पपलाह के ऊपरी गांव तक शिवनगर की ओर कवर किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों के साथ-साथ रोड सेफ्टी क्लब के नोडल ऑफिसर अश्विनी कुमार, कंचना देवी प्रवक्ता अंग्रेजी, राजेश कुमार प्रवक्ता हिंदी, संजय प्रवक्ता मैथ्स, शकुन्तला देवी प्रवक्ता संस्कृत, वेद प्रकाश डीपीई, रवि प्रवक्ता पोल साइंस, टीजीटीज के अलोनी, विजय, दीपक, मनीषा एलटी, व मंजीत आदि उपस्थित रहे।