आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना के अंतर्गत 31वीं बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शाहपुर में 21 से 23 नवंबर को हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों के युवा वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
यह प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में हुई, जिसमें रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना की छात्रा याशिका जम्बाल पुत्री अमित जम्बाल ने वैज्ञानिक सोच के माध्यम से वैज्ञानिकता का परिचय देते हुए विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। अब यही छात्रा एनआईटी हमीरपुर में होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय देगी।
रेनबो वर्ल्ड स्कूल की निदेशिका मीनाक्षी कश्यप ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि जीवन को अर्थवान बनाएं तथा समस्या को खोजें व देश, समाज को एक अच्छी सोच से एक दिशा देने का प्रयास करें। उन्होंने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए विज्ञान के शिक्षकों को-ऑर्डिनेटर ऋतु शर्मा, अनिता सिंह व छात्रा को बधाई देते हुए राज्य स्तर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
स्कूल प्रधानाचार्या सुजैन डेविड व स्कूल प्रबंधक रवि जम्बाल ने भी बच्चों को इस उपलब्धि की बधाई दी।