आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के तहत महाराजा संसार चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय थुरल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कार्यकारी प्राचार्य प्रो. कमल कुमार उपस्थित रहे।
क्विज प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, सलमान द्वितीय, तथा शिवानी तृतीय स्थान पर रहे। बाद विवाद प्रतियोगिता में शगुन प्रथम, अंशु द्वितीय तथा विजय तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में सलमान प्रथम, गुंजन द्वितीय तथा शालु तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रो. रवि सिंह पालसरा डॉ. अमित शर्मा, प्रो. लेख राम नेगी, डॉ. विशाल वालिया, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. शिशुपाल, पुस्तकालय सह-अधीक्षक रंजीत सिंह राणा, कार्यालय अधीक्षक मनोज सूद उपस्थित रहे।
धीरा उप मंडल सुलह विधानसभा स्वीप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर पवन राणा ने 21 नए मतदाताओं का पंजीकरण किया। उन्होंने कहा कि स्वीप भारत यह एक मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत के चुनाव आयोग का कार्यक्रम है।