लोगों ने लोक निर्माण विभाग शाहपुर और विधायक केवल पठानिया से सड़क की हालत सुधारने की उठाई मांग
आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत पड़ती रेहलू-बोडू सारना सड़क मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है।
आलम यह है कि ये सड़क रेहलू के पास पिछली भारी बरसात में भूस्खलन के चलते पानी का बहाव सड़क की ओर मुड़ने के कारण बुरी तरह से उखड़ गई थी जिसके चलते कुछ समय के लिए यह सड़क बंद हो गई थी। इसके बाद वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क तो खोल दी गई लेकिन आज तक इसकी हालत को नहीं सुधारा गया है।
आलम यह है कि यहां से गुजरते समय दोपहिया वाहनों को तो छोड़िए चौपहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों और वाहन चालकों में सुरेश कुमार, ज्ञान चंद, भजन दास, सुनील कुमार, विशाल कुमार, अजय कुमार, शुशील कुमार, प्रवीन कुमार, शिवदत, अमरदीप शर्मा, विक्की कुमार, रवि कुमार आदि ने लोक निर्माण विभाग शाहपुर और शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया से पुरजोर मांग उठाई है कि जिस प्रकार से हाल ही में अन्य सड़कों की हालत में सुधार कर वहां पड़े गड्ढों को तारकोल बिछाकर भरा गया है उसी तर्ज पर इस रेहलू-बोडू सारना सड़क की जल्द से जल्द सुध ली जाए और सड़क में पड़े गड्ढों को भी तारकोल बिछाकर भरा जाए, ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े और कोई बड़ा हादसा होने से भी बचाव हो सके।