भरमौर में तेंदुए ने ढाया कहर, नोच खाये 80 मेमने व दो बकरियां 

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

भरमौर। जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के चार भेड़पालकों के 80 मेमनों समेत दो बकरियों व एक पालतू कुत्ते को हमीरपुर जिला में तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। इसके चलते भेड़पालकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। लिहाजा क्षेत्र के नेताओं ने भेड़पालकों को तुरंत राहत प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से की है।

एचआरटीसी के निदेशक मंडल सदस्य सुरजीत भरमौरी, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रहानंद ठाकुर और सीला राम ने चारों परिवरों को जल्द मुआवजा मांगा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत क्वारसी के भेड़पालक ओमकार शर्मा, पुरूषोतम , कुंजू व गैहरा के सुरजीत का पशुधन हमीरपुर जिला की मजरूडी पंचायत के ठोलू गांव के पास था। शनिवार को दिन के समय तेंदुए ने अचानक से हमला कर चार भेड़पालकों के 80 मेमनों और दो बकरियां समेत एक कुत्ते को अपना निशाना बना दिया। क्षेत्र के नेताओं का कहना है कि भेड़पालक पशुधन के जरिए ही अपनी आजीविका कमाते हैं और इनके अलावा अन्य कोई साधन नहीं है। पशुधन ही इनकी आर्थिकी का नहीं है। उनका कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री के ध्यान में भी इस मामले को लाया गया है, जबकि हमीरपुर प्रशासन से भी इस संबंध में बातचीत की है।

 

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पीडति भेड़पालकों को ने रिलीफ मैनुअल के तहत राहत प्रदान की जाए। उधर, एचआरटीसी के निदेशक सुरजीत भरमौरी ने कहा कि मामले को लेकर सुजानपुर के के एसडीएम राकेश शर्मा और वनमंडलाधिकारी से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। साथ ही पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पीडति भेडपालकों को फौरी राहत के बजाय तत्काल पूरे नुक्सान का मुआवजा ने रिलीफ मैनुअल के तहत प्रदान किया जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *