राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए कन्या विद्यालय नादौन की छात्राएं नेरवा के लिए रवाना 

Spread the love

शास्त्रीय संगीत, समूह गान, लोक नृत्य व संस्कृत गीतिका में करेंगी जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। हिमाचल की लोक संस्कृति, लोकनृत्य तथा स्थानीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिवर्ष विद्यालयों, महाविद्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जो कि खंड, जिला व राज्य स्तर पर होता है। इसी क्रम में जिला शिमला के नेरवा में इस वर्ष की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कन्या विद्यालय नादौन की छात्राएं भी जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

विदित रहे कि कन्या विद्यालय की छात्राओं ने संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, समूह गान व संस्कृत गीतिका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इन चारों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 23 अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व कर रही है, जिनके साथ संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर, संस्कृत अध्यापक का नरेश मलोटिया, एलए सुनीता कुमारी, पीईटी सविता कुमारी मार्गदर्शन के रूप में रवाना हुए। यह प्रतियोगिता अगले दो दिन तक आयोजित होगी, जिसमें सभी जिला की प्रतिनिधि छात्राएं भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *