आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, धर्मशाला। राजकीय महाविधालय के प्रयास भवन में कैलाश एसोसिएशन की ओर से जोनल हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में स्वेच्छा से 30 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। कैलाश एसोसिएशन की समस्त टीम ने शिविर में रक्तदान करने की प्रतिज्ञा लेकर दूसरों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया। शिविर को ब्लड बैंक जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला के समर्थन से चलाया गया। इस कार्यक्रम को कैलाश एसोसिएशन का भी समर्थन मिला, जो धर्मशाला महाविधालय में समय समय पर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर आगे रहती है।
कैलाश एसोसिएशन की टीम ने बताया जोनल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नियमित रूप से ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। संगठन के सदस्यों ने सीएमओ का विशेष रूप से धन्यवाद दिया। कैलाश एसोसिएशन राजकीय महाविधालय के विद्यार्थयों का एक समूह है जो समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित है। संगठन की गतिविधियां जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने और एक स्वस्थ समाज बनाने पर केंद्रित हैं।
कैलाश एसोसिएशन जोनल हॉस्पिटल जैसे प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जरूरतमंदों को हर समय आवश्यक चिकित्सा देखभाल मिल सके। कैलाश एसोसिएशन की टीम गद्दी संस्कृति को उजागर व् बढ़ाबा देने के लिए भी कार्य करती हैं।