आवाज़ ए हिमाचल
सैंज। कुल्लू की सैंज घाटी के निहारनी में निरमंड निवासी एक व्यक्ति की उसके ही नेपाली मूल के दामाद ने हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए और हत्या का मामल दर्ज कर शव कब्जे में ले लिया है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि निहारनी बस अड्डे पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सैंज पुलिस व स्थानीय प्रधान एमना देवी व पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे।
इसी दौरान गाडापारली पंचायत के पूर्व प्रधान बुध राम ने मृतक की पहचान अपने मामा 53 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी धार सेरगा बडीजान तहसील निरमंड के तौर पर की। बुध राम ने बताया कि उसका मामा प्रेम सिंह मंगलवार शाम को निहारनी में अपने दामाद नेपाली मूल के राम बहादुर के साथ देखा गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि राम बहादुर ने ही प्रेम सिंह की हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
आरोपी राम बहादुर की तलाश के लिए पुलिस टीमें जुटी हुइ हैं। स्थानीय लोगों से पता चला कि मंगलवार शाम को करीब छह बजे मृतक के साथ राम बहादुर निहारनी में मौजूद था। स्थानीय लोगों के अनुसार मौके पर मौजूद साक्ष्यों के अनुसार राम बहादुर ने अपने ससुर को शराब पिलाकर डंडे व पत्थरों से मारपीट कर मारा है तथा मारने के बाद उसके शव को रगड़ कर एनएचपीसी डैम के पास पहुंचा दिया। शायद वह शव को डैम में फेंकने की कोशिश में था।