आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में आज केंद्रीय छात्र परिषद 2023 24 की शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विश्वजीत सिंह ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।
राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के संगीत विभाग के सह आचार्य डॉक्टर सतीश ठाकुर व राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से वनस्पति विभाग से डॉक्टर संजय शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ सह आचार्य प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया ने मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की वंदना करके की गई। डॉ. विश्वजीत सिंह ने केंद्रीय कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इसमें अध्यक्ष पद के लिए अरुंधति शर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए आयुषी, सचिव पद के लिए अर्पिता व सह सचिव पद के लिए नूरजहां बेगम को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाते हुए सभी को बताया कि छात्रों के मुद्दों को सही तरीके से उठाने में केंद्रीय छात्र संघ कार्यकारिणी की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने आगे बताया की छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। उसके बाद उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों व छात्राओं को बताया की महाविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है व जल्दी ही बच्चों के बैठने के लिए बैंच लगाए जाएंगे व सरस्वती माता की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। इस दौरान डॉ. सतीश ठाकुर व डॉक्टर संजय शर्मा ने भी केंद्रीय छात्र संघ के कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। जिसमें कामाक्षी, ज्योति देवी, आकृति कौंडल, कृतिका, तमन्ना, मुस्कान जरियाल, कनिका राणा, कोमल भारद्वाज, सागर सिंह, अभय जसरोटिया, कशिश देवी, प्रत्यूष ठाकुर, पल्लवी देवी, महक, मनीष कुमार, आरुष, आरुषि, दामिनी डढवाल, अंकित डढ़वाल, राहुल कुमार, नैना देवी, मानसी, राहुल थापा, मीनाक्षी देवी, मनजीत सिंह, अभिषेक सिंह, वी दिवान्शी रहे।
इस समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां क जैसे पहाड़ी गीत, पहाड़ी लोक नृत्य, पंजाबी गिद्दा आदि प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. सतीश ठाकुर (संगीत विभाग राजकीय महाविद्यालय शाहपुर) द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां पहाड़ी लोकगीत, हिंदी गीत व दर्शकों के निवेदन पर अपनी एल्बम के कुछ गीत दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किए व बच्चों का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत सिंह, डॉ. चंचल, प्रोफेसर शशि बाला, प्रोफेसर अलका, डॉक्टर सोहन कुमार, प्रोफेसर मनजीत सिंह, प्रोफेसर किरण वाला, प्रोफेसर लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार, प्रोफेसर सुरजीत सिंह, प्रोफेसर भारती भागसेन, प्रोफेसर पर्ल बक्शी, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. मनोज, डॉ. रोहित, डॉ. सत्य प्रकाश, प्रोफेसर शिव कुमार, प्रोफेसर मधु, शिखा, संदीप पठानिया, गौरव, संदीप शर्मा, सौरभ, स्वरूप सिंह, अंकुश महाजन, मनोज कुमार व बी वाक् व स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।