आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के अधीन अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय नौरा में केंद्रीय छात्र परिषद के शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। केंद्रीय छात्र परिषद का गठन मेरिट के आधार पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया।
महाविद्यालय के केंद्रीय छात्र परिषद के अध्यक्ष पद पर शिवांगी, उपाध्यक्ष के पद पर बबीता को मनोनीत किया गया, जबकि सचिव व सहसचिव के पद पर क्रमशः राहुल व शुभम को मनोनीत किया गया। इस उपलक्ष्य पर कक्षा प्रतिनिधियों व कार्यकारी सदस्यों को भी मेरिट के आधार पर मनोनीत किया गया । कार्यकारी सदस्यों को महाविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत क्लब व इकाईयों से मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने महाविद्यालय में नई केंद्रीय छात्र परिषद के गठन पर सबको बधाई देते हुए मनोनीत सदस्यों को विद्यालय के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने को कहा। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार की ओर से समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।