आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्लाह के वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस समारोह में सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए तथा सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस अवसर पर पाठशाला की रिपोर्ट पेश की गई जिसमें प्रधानाचार्या उर्वशी कटोच ने बताया कि विद्यालय में एड्स जागरुकता कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, एन एस एस व अन्य कई जागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।
संजय सिंह चौहान ने इस मौके पर विशेष रूप से सभी शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान करें तथा उनकी क्षमता के अनुसार उचित रोजगार प्राप्त करने के अवसर मुहैय्या करवाएं ताकि वे उत्तम जीवनयापन कर सकें, क्योंकि अच्छी शिक्षा ही इंसान को सही दिशा दिखा सकती है।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि आज जिस प्रकार नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, यह एक चिंता का विषय है। यहां शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी दायित्व बन जाता है कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि वे किसी भी प्रकार के नशे या गलत कार्यों में न लिप्त हो सकें। उन्होंने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हर क्षेत्र को लेकर अत्यंत संवेदनशील व प्रगतिप्रद हैं जिस प्रकार ओ पी एस सुखाश्रेय और कई अन्य शिक्षा और बच्चों को लेकर योजनाएं प्रदेश को दी हैं यह माननीय मुख्यमंत्री की एक सोच ही है जिसके द्वारा सुलह में फार्मेसी कॉलेज शुरू कर दिया गया, क्षेत्र में आईटीआई महाविद्यालयों के शिक्षण स्तर को और उठाया गया, कई नए तकनीकी शिक्षण संस्थान और नए वाणिज्यिक तथा रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रमों की शुरुआत होने वाली है।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि यह भी एक त्रासदी ही है कि भाजपा के विधायक ने शिक्षा और शिक्षा संस्थान पर कोई ध्यान नहीं दिया फलस्वरूप आज भवन भी खस्ता हालत में हैं और खेलकूद के मैदान भी, यहां तक कि कुछ पाठशालाओं में तो शौचालय भी उपलब्ध नहीं हैं, वहां जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है, लेकिन मैं वादा करता हूं कि भवनों की स्थिति सुधारने में और जहां तक सम्भव हो पायेगा सिंथेटिक ट्रैक के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा और जिन विद्यालयों में शौचालय बुरी हालत में हैं उन्हें तुरंत ठीक करवाने का प्रावधान किया जाएगा।