शाहपुर में खुली ‘शिक्षा सारथी लाइब्रेरी’, बच्चों को टेस्ट की तैयारी करने में मिलेगा लाभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के उपमंडल शाहपुर में पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ठीक सामने “शिक्षा सारथी लाइब्रेरी” खुल गई है। लाइब्रेरी के खुलने से बच्चों को टेस्ट की तैयारी करने में लाभ मिलेगा, अब बच्चों को दर दर भटकना नहीं पड़ेगा।

इस बारे जानकारी देते हुए लाइब्रेरी के संचालक पारस अवस्थी ने बताया कि जिन बच्चों को घर में किसी कारणवश पढ़ाई के लिए समय नहीं मिलता या प्राप्त साधन नहीं मिलते वो “शिक्षा सारथी लाइब्रेरी” में आकर पढ़ सकते है। उन्होंने बताया कि यातायात के नजरिए से “शिक्षा सारथी लाइब्रेरी” सुविधाजनक स्थान पर स्थित है। इसके साथ लाइब्रेरी के आस पास साफ सुथरा तथा शाँति पूर्ण वातावरण है। अवस्थी ने बताया कि लाइब्रेरी 24×7 खुली रहती है। विद्यार्थी किसी भी समय और कितनी भी देर तक बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है।

 

पारस अवस्थी ने बताया कि लाइब्रेरी में पचास विधार्थियों के लिए पढ़ने की सुविधा है, जिसका मासिक शुल्क एक हज़ार रूपए है। उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी आना चाहता है वो 93179-63860 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर लाइब्रेरी में आकर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *