आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने खैरा में जनसभा को संबोधित करते सुलह विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्षों में हुए शून्य विकास पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल निजी हितों, भाई भतीजावाद के लाभों की भेंट चढ़ा है। पूरा विधानसभा क्षेत्र जहां एक ओर करोडों की विफल पेयजल परियोजना पाइपों का जाल बिछाने का कार्य, सड़क मरम्मत की राशि नवनिर्माण सड़क से हटा कर अपनी निजी भूमि से सड़क निकालने का कार्य हो या किसी पुल का निर्माण कार्य निजी ठेकेदारों को फायदा देने के लिए रुकवा देना इसी विकास की नीति की मार झेल चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्ण सुलह विधानसभा क्षेत्र में कला और खेलकूद के क्षेत्र में ना तो किसी को पहचान दिलवाई गई है ना ही कोई विकास किया गया है, लेकिन जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश में चौतरफा विकास के ऊपर पूरा ध्यान दे रहे हैं सुलह को भी एक बढ़िया सा खेल कूद संस्थान व सिंथेटिक ग्राउंड दिया जाऐगा। ऐसा मेरा प्रण है।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि खैरा में हुई जनसभा में मुख्य समस्याएं सड़क, पानी और बिजली को लेकर हैं उन्होंने संबंधित विभागों को सूचित कर निर्देश दे दिया है कि इन सभी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जाए।