आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, कल्याडा। स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय कल्याडा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन स्कूल की उप प्रधानाचार्या कविता द्वारा किया गया। कैंप की विभिन्न गतिविधियों के बारे में एनएसएस प्रभारी डेविड द्वारा मुख्यातिथि को सात दिनों में हुए सेवा कार्यों के प्रति अवगत करवाते हुए जैसे स्वयंसेवी बच्चो द्वारा विभिन्न कार्य जैसे कि स्कूल प्रांगण का रखरखाव, बाजार और आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई, सामाजिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और अन्य शिक्षा संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला कांगड़ा के विभिन्न स्थानों से भी रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉक्टर अंकिता, तंगज़ीन, राघवन, दिनेश, ने आकर स्वयंसेवियों को एनएसएस कार्यक्रम के बारे में और एनएसएस की विशेषताएं बताई गई।
इसके अतिरिक्त हर रोज लगने वाले बौद्धिक सत्र मे पूर्व में महाविद्यालय धर्मशाला में एन एस एस वॉलंटियर रह चुके एवम योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा (आयुष विभाग शाखा रैत) द्वारा योग के विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्र तथा समाज के प्रति आपसी सहयोग के महत्व कॊ भी बताया। इसके अलावा शिविर में विधार्थियों कॊ नव ऊर्जा, जीवन में अनुशासन का महत्व दलाई लामा जी की जीवनी के बारे में बताया गया और पर्यावरण की रक्षा तथा प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों द्वारा बच्चों को संस्कृति और संस्कारों का ज्ञान दिया गया।
समापन कार्यक्रम में प्रवक्ता रवि, श्याम, सुरजीत सिंह, महिला पीओ प्रियंका राणा सहित कर्मचारी वर्ग भी उपस्थित रहा।