संकल्पशक्ति, सहनशीलता व आत्मानुशासन का पर्याय है राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते है। इसी कड़ी में रावमापा (कन्या) नादौन में भी सात दिवसीय एनएसएस कैंप प्रधानाचार्या मंजू रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस उपलक्ष्य पर उप-प्रधानाचार्य परमजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कैंप प्रभारी सीमा रानी तथा उपप्रभारी अजय कुमार की अगुवाई में लगभग 54 छात्राओं ने 7 दिनों तक विविध सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जानकारी देते हुए संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि इन सात दिवसों में छात्राओं ने सामाजिक चेतना को जागरूक करने हेतु ध्यानु भगत समाधि, पातशाही गुरुद्वारा, वावडियां, विद्यालय परिसर सहित विविध धार्मिक व सामाजिक स्थलों पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। इसकी अतिरिक्त प्रतिदिन प्रभात फेरी के माध्यम से भी समाज को जागरूक किया।
सातवें दिन समापन के उपलक्ष्य पर छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा, एनएसएस गीत प्रमुख कार्यक्रम रहे। संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर ने भी सुंदर गीत के साथ कार्यक्रम को मनमोहन बना दिया। इस उपलक्ष्य पर अंकिता कुमारी ने अपने शिविर के अनुभवों को अध्यापकों व अन्य छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस उपलक्ष्य पर संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को प्रतिपादित करते हुए बताया कि यह शिविर संकल्पशक्ति, सहनशीलता और आत्मानुशासन को बढ़ाने हेतु एक सुअवसर है। इससे युवाओं में सामाजिक चेतना का निर्माण होता है जो कि किसी भी राष्ट्र और समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अन्त में उप-प्रधानाचार्य परमजीत सिंह ने छात्राओं द्वारा किए गए सभी सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी तथा समाज को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।