आवाज ए हिमाचल
18 जनवरी।सोमवार को नगर परिषद नेरचौक में शपथ ग्रहण समारोह में हंगामा हो गया। हालात बिगड़ते देख मोके पर पुलिस बुलानी पड़ी। यहां पर देरी से पहुंचे भाजपा समर्थित पार्षदों की शपथ न करवाने को लेकर कांग्रेसी पार्षद अड़े हुए थे। इस कारण कोरम पूरा नहीं हो पाया और अध्यक्ष उपाध्यक्ष का फैसला भी नहीं हुआ। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। सोमवार सुबह शपथ ग्रहण के समय 11 बजे कांग्रेस समर्थित पार्षद समय पर पहुंच गए। लेकिन भाजपा समर्थित पार्षद नहीं पहुंचे।
पहले कांग्रेस समर्थित पार्षदों की शपथ हो गई लेकिन जब भाजपा समर्थित पार्षद शपथ लेने लगे तो कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मंत्री प्रकाश चौधरी भी पहुंचे। वहीं हालात बिगड़ते देख मौके पर आइपीएच इलमा फिरोज पुलिस दल बल सहित पहुंची। कांग्रेस पार्षदों का आरोप था कि किसी के दबाव में भाजपा पार्षदों की शपथ के लिए देरी की गई लेकिन नियमों अनुसार शपथ नहीं हो सकती थी।