2024 में बीजेपी पहले से भी ज्यादा सीट जीतकर केंद्र में सत्ता संभालेगी: अनुराग ठाकुर  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को जिला ऊना के एक दिवसीय दौरे पर बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों की विशेष कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अनुराग ने दावा किया कि आने वाले वर्ष 2024 के आम चुनाव में बीजेपी पहले से भी ज्यादा सीट जीतकर केंद्र में सत्ता की बागडोर संभालेगी। लगे हाथ उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी भ्रष्टाचार को लेकर कई आरोप लगाए।

 लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर बीजेपी द्वारा विभिन्न मोर्चे और प्रकोष्ठों की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ने कार्यशाला का आयोजन करते हुए पंचायत समिति सदस्यों को लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी साथ ही साथ पार्टी के विभिन्न क्रियाकलापों का फीडबैक भी हासिल किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें बीजेपी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतने वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के क्रियाकलाप न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में करीब साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है।

अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को काम करने के लिए किसी विशेष समय की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह भ्रष्टाचार की हर हद पार की जा रही हैं उन पर कार्रवाई करना बेहद जरूरी हो चुका है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 पेपर लीक हो चुके हैं 70 लाख से ज्यादा युवाओं के साथ छल किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *