आवाज ए हिमाचल
18 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में केवल चार विधायकों से ही प्राथमिकताएं मिल पाई हैं। राज्य के योजना विभाग ने इन्हें सभी 68 विधायकों से मांगा है। विधायकों को दो-दो प्राथमिकताएं ही सरकार को देनी होंगी। सरकार को पीने के पानी, सिंचाई और सड़कों-पुलों की प्राथमिकताएं मांगे डेढ़ हफ्ता हो गया है। ये पिछली बार भी कई विधायकों से नहीं मिलीं। इससे बजट बुक के कई कॉलम खाली छोड़ने पड़े। नए वित्तीय वर्ष के बजट अनुमानों के आकलन से पहले विधायकों से उनकी प्राथमिकताएं मांगी जाती हैं। इन्हें बजट बुक में शामिल किया जाता है। इस बार भी इन्हें मांगा गया है।
दो-दो न्यू स्कीमें बजट बुक में शामिल की जाती हैं, जबकि दो-दो ऑनगोइंग योजनाएं भी इसमें शुमार की जाती हैं। ऐसे में हर विधायक छह रियली न्यू स्कीमें और छह ऑनगोइंग स्कीमें इनमें शुमार कर सकते हैं। पर इस बार भी इन योजनाओं को बजट बुक में छपने के लिए भेजने की रफ्तार पिछले साल की तरह ही कमजोर है। हालांकि, इस संबंध में राज्य सरकार के योजना विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि विधायक इन योजनाओं को आगामी दस दिनों के अंदर भेज सकते हैं। 28 और 29 सितंबर को विधायकों की वार्षिक बजट के लिए बैठक है। इसमें भी इन योजनाओं को शुमार किया जा सकता है।