: बीडीसी सदस्यों ने अधिकारी एवं कर्मचारियों की हड़ताल का किया समर्थन
: कहा —हड़ताल पर बैठे हुए कर्मचारियों की मांग जायज
: जल्द एकमात्र मांग को पूरा करने की सरकार से अपील
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। आज जिला परिषद कैडर अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ की कलम छोड़ हड़ताल का समर्थन करने बीडीसी सदस्य पहुँचे। बीडीसी सदस्यों ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के साथ बैठकर उनका समर्थन किया।राकेश कुमार बीडीसी सदस्य ने बताया कि जिला परिषद कैडर अधिकारी, कर्मचारी अपनी जिस मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं वो मांग उनकी पूरी तरह जायज है। उन्होंने कहा कि सरकार इनकी मांग को शीघ्र पूरा करे ताकि ये सभी पंचायतों में लौट कर अपने काम काज को संभाल सकें।राकेश कुमार ने कहा कि चुनावों से पूर्व कांग्रेस सरकार ने कहा था कि ये इनकी छोटी सी मांग है जिसको पूरी करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अब वही छोटी मांग इस सरकार से पूरी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वो किसी पार्टी को डिफेंड नहीं कर रहे है। इन कर्मचारियों का काम बीजेपी को भी करना चाहिए था लेकिन उन्होंने भी इनकी मांग को नहीं सुना।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की भौगोलिक स्तिथि इस तरह की है कि पंचायत सचिवों के बिना विकास संभव नहीं है।वहीं उपर से हिमाचल में प्राकृतिक आपदा ने भी कहर ढाया है।जिसमें बिना इन कर्मचारियों के आपदा प्रभावित लोगों के पुनर्वास में और भी देरी से हो रही है।