आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला पेंचक सिलाट संघ बिलासपुर के महासचिव श्री बृजलाल चौहान ने बताया की 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चतुर्थ हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलाट की प्रतियोगिता मंडी में संपन्न हुई जिसमें बिलासपुर जिला की 43 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। टीम के साथ टीम मैनेजर श्री बृजलाल चौहान व टीम कोच कोमल ने टीम का नेतृत्व किया। टीम में 12 लड़कियां व 29 लड़के थे। लड़कियों में प्री टीन मे क्रमश: रुद्राणी, अंशिका, गोल्ड मेडल सब जूनियर मे अंकिता, शैरनसेन, साक्षी, अविका, गोल्ड मेडल आरती, आरती शर्मा व सानवी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए जूनियर मे दीपांशी ने गोल्ड मेडल तथा आरना,समीक्षा ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। लड़को में प्री टीन मे रियांश, आदित्य, देवांश, विश्व विजय, कृतिन, देवेश ने गोल्ड पदक, सौरभ ने सिल्वर मेडल तथा कृषव ने ब्राउन पदक प्राप्त किया सब जूनियर मे अवधेश, परनय, कृष, अर्चित ने गोल्ड मेडल तथा आयुष चौहान, केशव,पीयूष ने ब्राउन पदक प्राप्त किया। जूनियर में नैतिक, वरुण, सारांश, विशाल ने गोल्ड मेडल विवेक, सम्राट, आदित्य व रोहित ने सिल्वर मेडल तथा सुमित, आयुष व कनिष्क ने ब्राउन पदक प्राप्त किया। सिनियर वर्ग में नितेश ने गोल्ड मेडल आंशिक ने सिल्वर मेडल तथा राहुल ने ब्राउन पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता से बिलासपुर पहुंचने पर बच्चो के अभिभावको ने बृजलाल चौहान का और बच्चो का जोरदार स्वागत किया। चौहान ने बताया कि यह सभी बच्चे बिलासपुर में स्थित बृज मार्शल आर्ट अकादमी में अभ्यास करते हैं। चौहान ने बताया कि जिन बच्चो ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए है वो बच्चे माह नवंबर में 23 से 26 तक पटना बिहार मे हाने वाली 11वी राष्ट्रीय पेचंक सिलाट प्रतियोगिता मे हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेंगे।
जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, सचिव बृजलाल चौहान, कोषाध्यक्ष कोमल व सभी सदस्यों ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा मेहनत को बरकरार रखकर राष्ट्रीय पेचंक सिलाट प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके पदक प्राप्त करने की प्रेरणा दी तथा बच्चो कि इस उपलब्धि पर सभी अभिभावको को बहुत बधाई दी।