आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/धर्मशाला। सोमवार को रोटरी क्लब धर्मशाला ने सीनियर सेकेंडरी सकूल खनियारा मे तंबाकू निषेध निवारण कार्यक्रम आयोजित किया। यह जानकारी देते हुए क्लब के सचिव हरि सिंह ने बताया कि डॉक्टर वंदना जिला अधिकारी जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला ने बच्चों को तम्बाकू निषेध निवारण की जानकारी दी और कहा कि इसके अलावा भी और कई तरह के लालच दे कर बच्चों को नशे की आदत डाल रहें हैं जिससे बच्चों को इनसे बचना होगा। उन्होंने कहा कि हर किसी को किसी भी प्रकार के नशा करने से बचना होगा। स्कूल के प्रिंसीपल प्रदीप शर्मा ने भी आपने विचार रखे। रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान तेज सिंह ने स्कूल प्रिंसीपल को समान्नित किया और रोटरी क्लब धर्मशाला के सदस्य डॉक्टर विजय शर्मा, राकेश शर्मा, अजय शर्मा, संग्राम सिंह गुलेरिया भी उपस्थित रहे। रोटरी क्लब के सचिव हरि सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब समय समय पर जागरूकरा अभियान आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करता रहता है ताकि समाज मे स्वस्थ, स्वच्छ व निर्भीक वातावरण स्थापित किया जा सके।
हरि सिंह ने नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए आवाज ए हिमाचल से कहा कि यदि विभिन्न प्रकार के बढ़ते नशे पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाली पीढ़ी हम जैसे लोगों को कभी माफ़ नहीं करेगी। इसलिए हम सब का सामजिक दायित्व बन जाता है कि हम सब नशे की रोकथाम के लिए प्रशासन का सहयोग करें व नई पीढ़ी को जागरूक करें।