आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में आज श्री राम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड भिवाड़ी (राजस्थान) ने दस्तक दी। इस कैंपस इंटरव्यू में 19 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें आईटीआई के 17 और नॉन आईटीआई के दो कैंडिडेट उपस्थित रहे। इस दौरान राज्य भर के 17 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। चुने हुए अभ्यर्थियों को कंपनी ने 25 अक्टूबर 2023 को जॉइनिंग के लिए बुलाया है।
कंपनी से आए सीनियर मैनेजर दिलबर सिंह वर्धन ने बताया कि कंपनी चयनित आईटीआई अभ्यर्थियों को 8 घंटे के ₹10,328 और नॉन आईटीआई के अभ्यार्थियों को ₹10,066 रुपए मिलेंगे।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर चैन सिंह राणा ने चयनित अभ्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को यूनिफार्म, सेफ्टी शूज, बस की फैसिलिटी, एक टाइम की चाय, स्नेक्स, कैंटीन फैसिलिटी तथा बोनस का प्रावधान रहेगा।
उधर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने भी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि यह कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 3 साल के लिए रखेगी । 3 साल का कार्य करने के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर कंपनी उन्हें नियमित भी कर देगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 7 C/L और 15 E/L का प्रावधान रहेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी रिंग तथा पिस्टन का कार्य करती है।
आईटीआई शाहपुर से इस कैंपस में ट्रेनिंग प्लेसमेंट इंचार्ज अनुदेशक राजकुमार तथा उनके साथ अनुदेशक सरोज राणा और अनुदेशक जगदीश रतन, आशीष शर्मा उपस्थित रहे।