आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धारकंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनोल में एनएसएस हाफ यूनिट का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य कुलबीर सिंह गुलरिया द्वारा किया गया। इस शिविर में विद्यालय के 25 स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं, अध्यापक गण व कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार, प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र उपस्थित रहे।
विद्यालय की एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार ने बताया कि इस कैंप में कुल 25 लड़के और 13 लड़कियां भाग ले रही हैं। समस्त स्वयंसेवी 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 तक विद्यालय परिसर तथा गोद लिए गए गांव कनोल की सड़कों, गलियों में नालियों की साफ-सफाई करेंगे तथा स्वच्छता जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस कैंप का आयोजन विद्यालय परिसर में ही डे-नाईट किया जाएगा।