आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। जिला कांगड़ा के सहौड़ा स्थित बल्ला गांव में अचीवर हब फाउंडेशन के नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के चेयरपर्सन आदर्श शर्मा द्वारा अश्विन शुक्ल पक्ष के शारदीय नवरात्र में वेद मंत्रों यज्ञादि तथा योग सत्र का आयोजन आयुष विभाग की आयुर्वेदिक विभाग रैत शाखा के योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक, अनुराधा शर्मा, इच्छी खास शाखा के राजेन्द्र व संगीता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें बताया गया कि योग तथा मेडिटेशन की विधि से मजबूत इच्छा शक्ति जागृत होने पर नशे जैसी बुरी लत से छुटकारा पाया जा सकता है़।
नशा पुनर्वास केंद्र के 50 युवाओं ने नशे के कुचक्र से मुक्ति के लिए योग के प्रति गहन रुचि दिखाई और योग के प्रति अपने वक्तव्य भी पेश किए तथा योग इंस्ट्रक्टर को भी इस हेतु धन्यवाद दिया। इसके साथ उन्होंने भविष्य में भी योग सत्र लेने हेतु आग्रह किया, जिसमें विशेष रूप से सेवानिवृत प्राचार्य जोधा राम, कंचना देवी, राहुल शर्मा भी मौजूद रहे।