आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल लदवाड़ा में स्टूडेंट लैड कॉन्फ्रेंस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इसमें स्कूल के अध्यक्ष डॉ. सुरेश राणा, प्रिंसिपल अनुराधा राणा, छात्रों, शिक्षकों और अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारियों के आलावा बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से कई विषयों की जानकारी आए अभिभावकों के साथ अद्भुत ढंग से साझा की। बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से अपने परिजनों की इंट्रोडक्शन, फलों के नाम, क्लासरूम के नियमों की जानकारी, महीनों के नाम, पक्का घर और कच्चा घर, सोलर सिस्टम तथा चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और रोवर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा हिंदी व्याकरण से संबंधित व अन्य कई प्रकार की जानकारियां छात्र-छात्राओं ने अद्भुत ढंग से सामने रखी, जिसकी सभी ने सहाना की। इस तरह के आयोजन के लिए आए अभिभावकों ने स्कूल स्टाफ की जमकर सराहना की।
स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा राणा ने कहा कि इस तरह का आयोजन अक्सर स्कूल में होता रहता है। आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा।