भरमौर: ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल छतराड़ी में धूमधाम से मनाया एनुअल डे

Spread the love

कांग्रेस नेता अमित भरमौरी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

 

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, छतराड़ी/भरमौर। ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल छतराड़ी में एनुअल डे समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक समारोह में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमित भरमौरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छतराड़ी पवन शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत छतराडी मंहदो राम, उप प्रधान कमलजीत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

वार्षिक समारोह में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के दौरान स्कूल के छोटे नौनिहालों ने पहाड़ी, पंजाबी भाषा में रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अमित भरमोरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा है कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है और बच्चे अपनी संस्कृति से भी रू-ब-रू होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में मानसिक तनाव खत्म होता है और पढ़ाई को भी ज्यादा बोझ नहीं समझते। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों व अध्यापकों से अपने बच्चों से इस तरह के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा है कि आज के यह बच्चे आने वाले समय में भारत का भविष्य होंगे। इन्हीं बच्चों में से कई बच्चे अलग-अलग क्षेत्र में अपना नाम रोशन करके क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

वहीं इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनूप ठाकुर ने मुख्य अतिथि को हार पहना कर सम्मानित किया और  समारोह में आने के लिए सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

प्रधानाचार्य अनूप ठाकुर ने कहा कि ब्राइट कैरीयर पब्लिक स्कूल की हमेशा कोशिश रहेगी कि यहां पर बच्चों को उच्च व गुणवत्ता भरी शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने मुख्य अतिथि के पधारने पर कहा कि इस तरह से सम्मानित जनों का आने से स्कूल प्रबंधन का हौसला बढ़ता है और भविष्य में और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *