आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल सरकार ने दीपावली के फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले 1000 करोड़ रुपए का लोन लेने का फैसला किया है। वित्त सचिव अभिषेक जैन की ओर से गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस शेड्यूल के मुताबिक 17 अक्तूबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया खुली नीलामी के जरिए यह पैसा जुटाएगा और राज्य सरकार के खाते में यह धनराशि 18 अक्तूबर, 2023 को ट्रांसफर हो जाएगी। राज्य सरकार 1000 करोड़ का लोन 20 साल की अवधि के लिए लेने जा रही है, इसलिए 18 अक्तूबर, 2043 को इसे वापस किया जाना है। अधिसूचना में बताया गया है कि इस ऋण को लेने का उद्देश्य विकास कार्यों को गति देना है। भारत सरकार से इस बारे में अनुमति ले ली गई है। गौरतलब है कि अभी तक इस वित्त वर्ष में इस 1000 करोड़ को मिलाकर राज्य सरकार 3300 करोड़ का लोन ले चुकी है और दिसंबर 2023 तक राज्य के पास 6200 करोड़ रुपए की लिमिट है। दिसंबर तक इतना पैसा ही लोन के जरिए लिया जा सकेगा। वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही यानी जनवरी से मार्च तक की अवधि के लिए लोन लिमिट अलग से तय होती है।
इधर, दीपावली के सीजन से पहले लिए गए इस लोन का एक संकेत यह भी है कि हो सकता है राज्य सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त देना चाह रही हो। यह भुगतान लंबे समय से लंबित है। हालांकि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को वेतन आयोग के एरियर का भी अभी भुगतान होना है, लेकिन यह राशि करीब 10500 करोड़ की है। इसलिए इस भुगतान को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। बरसात के दौरान आई प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार ने 3500 करोड़ का रिलीफ पैकेज भी घोषित कर रखा है, इसलिए भी सरकार को अब अतिरिक्त पैसे की जरूरत थी।