आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला में आपदा के खतरे को काम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्या श्री संजय सामा द्वारा की गई। जिला समन्वयक आपदा प्रबंधन राकेश ठाकुर ने बताया कि “आने वाली पीढ़ियों के लिए आपदा रोधी भारत को उपहार”विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सरदार भगत सिंह सदन की कुमारी स्वाति ने प्रथम स्थान अर्जित किया, द्वितीय स्थान पर सुभाष सदन की मुमोक्षा और लक्ष्मी बाई सदन के अंशुल शर्मा जबकि तृतीय स्थान टैगोर सदन की किरण ठाकुर ने हासिल किया। आपदा प्रबंधन पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुभाष सदन के अंकित और ऋषि शर्मा एवं रानी लक्ष्मीबाई सदन के दीक्षा और प्रीतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर भगत सिंह सदन के कल्पना और पूनम एवं लक्ष्मीबाई सदन के ज्योतिप्रिया और अभिषेक धीमान रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रवक्ताओं कुलदीप शर्मा, नीलम शर्मा, नरवीर चंदेल, प्रेम लाल, कुलदीप सिंह, रमेश, रविंद्र ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के उपरांत 13 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली आपदा प्रबंधन की मॉकड्रिल बारे प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया गया।