आईटीआई शाहपुर पहुंची हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति

Spread the love

 

 

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति ने गुरुवार को शाहपुर आईटीआई का निरीक्षण किया।इस दौरान शाहपुर के विधायक व समिति के सदस्य केवल सिंह पठानिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे।समिति के सभापति विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के नेतृत्व में आईटीआई शाहपुर पहुंचे सदस्य विधायक सतपाल सिंह सत्ती, होशियार सिंह, डीएस ठाकुर, केवल सिंह पठानिया, हरीश जनारथा, पूर्ण चंद ठाकुर ने सभी ट्रेडों की वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति ने फंड के उपयोग, ट्रेडों सहित विभिन्न जानकारियां ली।इस दौरान समिति के सदस्य विधायक होशियार सिंह ने आईटीआई प्रिंसिपल को कई सुझाव भी दिए। इससे पूर्व आईएमसी के चेयरमैन इंजीनियर सुरजीत सिंह राणा व प्रिंसिपल इंजीनियर चैन सिंह राणा के नेतृत्व में स्टाफ ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया।विधायक केवल सिंह पठानिया ने समिति के सभी सदस्य को मफलर पहनाकर स्वागत किया।अहम यह है कि समिति इन दिनों कांगड़ा चंबा के दौरे पर है।समिति ने धर्मशाला में बैठक करने के बाद डलहौजी जाना था,लेकिन एक कार्यक्रम के चलते समिति ने धर्मशाला में रात्रि स्टे किया। शाहपुर आईटीआई का हालांकि कोई कार्यक्रम नहीं था,लेकिन विधायक केवल सिंह पठानिया ने एन मौके पर शाहपुर का कार्यक्रम बना समिति से आईटीआई का निरीक्षण करवा दिया।

इस दौरान एसडीएम शाहपुर करतार चंद,
आईएमसी के सदस्य प्रदीप बलौरिया, अश्वनी चौधरी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अंकज सूद, विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता अमन चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *