खेल-कूद प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण: राम कुमार

Spread the love

अंडर-14 छात्र राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता आरम्भ

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वागींण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। राम कुमार दून विधानसभा क्षेत्र की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।

राम कुमार ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताएं छात्रों में सकारात्मक प्रतिस्पार्धा की भावना को उजागर कर उन्हें एक सफल नागरिक बनाने में सहयोगी साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि खेल जहां छात्रों के शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होते हैं वहीं उन्हें मानसिक रूप से मज़बूत भी बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा पढ़ाई और खेल-कूद गतिविधियों में लगकर एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशा एक क्षणिक सुख है। नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकार में पड़ जाता है और सभी की सुरक्षा के लिए सदैव नशे से दूर रहना चाहिए।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध है और इस स्थिति को सुधारने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल खोलेगी।

उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी एक राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल बनेगा जिसके लिए स्थान चिन्हित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल छात्रावास में रह रहे खिलाड़ियों की डाइट राशि को 120 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 240 रुपए प्रतिदिन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को गुणात्मक व रोज़गारोन्मुखी बनाने के लिए इस वर्ष 8,828 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर बेहतर रोज़गार प्रदान करने की नीति बनाई है।उन्होंने खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन के लिए 02 लाख एक हजार रुपए अपनी ओर से देने की घोषणा की। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से आए 580 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। खण्ड कांग्रेस समिति दून के अध्यक्ष कुलतार, कांग्रेस समिति के ज़िला उपाध्यक्ष अच्छर पाल, ज़िला कांग्रेस सेवा दल के प्रधान घनश्याम, ग्राम पंचायत नन्दपुर के प्रधान मस्त मो, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उप प्रधान हितेन्द्र सोनू, ग्राम पंचायत भटोलीकलां के उप प्रधान बिल्लू, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के पूर्व प्रधान गुरूबक्श, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंटक के अध्यक्ष संजीव, प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक सोलन संजीव , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला की प्रधानाचार्य बबीता, शिक्षा संघ के महासचिव वीर सिंह, एसएमसी के प्रधान शिव सिंह, सोलन क्रीडा प्रभारी महेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक क्रीडा ललिता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *