बिलासपुर व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से फेरी वालों पर नकेल कसने की उठाई मांग 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर व्यापार मंडल कार्यकारिणी व कार्यकारी सदस्यों की बैठक का आयोजन व्यापार मंडल बिलासपुर के प्रधान सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में कैफे लेकव्यू में किया गया। बैठक में जिला प्रधान सुनील गुप्ता ने कार्यों का ब्योरा रखा। इसके बाद संवाद सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे।

इस दौरान प्रधान ने संगठन की मजबूती पर बल दिया और कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया। सुनील गुप्ता ने कहा कि इन दिनों त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, इसलिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोग गली-गली सामान बेचते हैं जिससे स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ सरकार का भी नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के दुकानदार सरकार को किसी प्रकार का कर नहीं देते हैं। जबकि गुणवता का ध्यान न रखकर औने पौने दामों पर अपना सामान बेचते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फेरी वाले दुकानदारों का नुकसान करते हैं तथा भोली-भाली जनता को भी ठगते हैं।

 

इस बारे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया जाएगा कि ऐसे लोगों पर नुकेल कसी जाए। सुनील गुप्ता ने कहा कि बिलासपुर व्यापार मंडल पुराना संगठन है तथा इसमें पंजीकृत दुकानदारों के हकों के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद संगठनात्मक गतिविधियों में हल्का सा विराम आया था लेकिन अब दोबारा इन गतिविधियों को सुचारू कर आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सुनील गुप्ता ने सभी दुकानदारों से अपील की हैै कि वे एकजुट रहें तथा व्यापार और व्यापारी हित में कार्य करें। सभी सदस्यों ने प्रधान सुनील गुप्ता को एकजुटता और ईमानदारी से काम करने का विश्वास दिलाया।

इस बैठक में सुरेंद्र गुप्ता, अपर्ण संत, नरेंद्र खन्ना, तरूण टाडू, शान अली, नवीन ठाकुर, विनय डोगरा, गंगा राम कैहल, नवदीप शांडिल्य, प्यारे लाल, अनिल गुप्ता, गौरव दबड़ा, नरेंद्र, अमित, सुधीर, सचिन, रघु, ललित गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *