एसओएस परीक्षाओं को आवेदन आज से, मार्च, 2024 में होंगे 8वीं-10वीं और +2 के एग्जाम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से एचपी राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2024 में आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा की परीक्षाओं के लिए मंगलवार से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण व प्रवेश पत्र भरने हेतु 10 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्यक्ष प्रवेश व प्रत्यक्ष विज्ञान में विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्रवेश में री-एडमिशन व टीओसी और अतिरिक्त विषय के लिए एक हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 13 नवंबर से सात दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे।

वहीं एक वर्ष के भीतर सुधार के लिए दो हजार विलंब शुल्क के साथ आठ दिसंबर से 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश मुक्त विद्यालय के तहत मार्च, 2024 से छात्रों के ऑनलाइन आवेदन पत्र संबंधित अध्ययन केंद्रों के माध्यम से केवल संशोधित नियमों के अंतर्गत उपरोक्त तिथियों अनुसार से भरे जाएंगे।

हाल ही में बोर्ड कार्यालय की आरे से राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षा से संबंधित नियमों में संशोधन किए हैं, जिसे कि राज्य मुक्त विद्यालय की विवरणिका में भी सम्मिलित किया गया है। इसलिए प्रदेश के समस्त अध्ययन केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने से पूर्व जारी किया गया विवरणिका और दिशा-निर्देशों का आवश्यक रूप से अनुसरण करें, जो कि अध्ययन केंद्र के लॉगिन आईडी में अपलोड किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या के लिए बोर्ड कार्यालय की आईटी शाखा में दूरभाष के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय में परीक्षार्थी समय पर ऑनलाइन आवेदन कर दें। निर्धारित तिथियों के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *