आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, धर्मशाला। भारतीय डाक विभाग प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मण्डल सुरेन्द्र पाल शर्मा ने बताया कि डाक सप्ताह के दौरान धर्मशाला मण्डल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत 9 अक्तूबर को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना दिवस (विश्व डाक दिवस) से की गई जिसके तहत धर्मशाला मण्डल के अधीन चयनित दो डाकघर निर्यात केन्द्रों को सक्रिय किया गया।
उन्होंने बताया कि डाक सप्ताह के दौरान 10 अक्तूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य पर धर्मशाला डाक मंडल के अधीनस्थ विभिन्न मण्डलों में ग्राहकों, एजेंटों, ग्रामीण डाक सेवकों के लिए बचत बैंक से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को फिलाटेली दिवस के अवसर पर स्कूलों के बच्चों को डाक टिकटों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। 12 अक्तूबर को मेल एवं पार्सल दिवस के दौरान मुख्य डाकघरों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डाक वितरण की गुणवत्ता को बढाने के लिए विभाग के कर्मचारियों को सशक्त किया जाएगा।
वहीं डाक सप्ताह के अंतिम दिन 13 अक्तूबर 2023 को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत आम जनमानस को डाक विभाग के उत्पादों जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा विभाग की अन्य सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी।