हिमाचल: धार्मिक स्थलों के लिए नवरात्र से चलेंगी विशेष बसें 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी जिसकी शुरुआत नवरात्र से की जा रही है। एक बस धर्मशाला से चिंतपूर्णी व ज्वाला जी होते हुए वापस धर्मशाला जाएगी जबकि एक अन्य बस ऊना से खाटू श्याम के लिए शुरू की जाएगी।

रविवार को घालुवाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में माता चिंतपूर्णी मंदिर, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इंडियन ऑयल का डिपो, हिमाचल प्रदेश का सबसे लंबा ऊना-हरोली पुल और पाइपलाइन के माध्यम से एलपीजी गैस प्रणाली के चलते ऊना की प्रदेश में विशेष पहचान है।

 कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लठियाणी-मंदली के मध्य गोबिंदसागर झील पर लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह पुल बनने से हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी जिलों के लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।

अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार का विजन व एजेंडा पूर्णरूप से स्पष्ट है और इसमें हर वर्ग के हितों की रक्षा की जाएगी। कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, जिला कांग्रेस लीगल सेल के संयोजक एडवोकेट वीरेंद्र मनकोटिया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *