यूके की वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा प्रसिद्ध उद्योगपति सुमित सिंगला सम्मानित

Spread the love

 

: यू के के 6 सांसदों ने दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया

: समाज के प्रति उद्योगपति के शानदार कार्यों पर प्रदान किया सम्मान

 

आवाज ए हिमाचल 

 शांति गौतम, बीबीएन। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध उद्योगपति और क्योरटेक ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला जो अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन भी हैं और अग्गरवाल संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रधान और ऍफ़ आई आई के हिमाचल प्रदेश यूनिट के उप प्रधान भी हैं को दिल्ली के ललित होटल में एक भव्य समारोह में यू के वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड संस्था द्वारा एक समारोह में सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान इंग्लैंड में 16 सितम्बर को किया जाना था परन्तु सुमित सिंगला के न जा पाने के कारन उन्हें दिल्ली में इन 6 यू के के सांसदों ने सम्मान चिन्ह भेंट किया जोकि उनके द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर यू के सांसदों में पी गोसल, के. गिब्सन, शाम डोरी, एलेक्ज़ेंडर स्टीवर्ट, एम्, एच, चौधरी व् पूनम गुप्ता शामिल थे। इस अवसर पर भारतीय राजनियकों व् प्रतिष्ठित संस्थाओं के डॉ. विष्णुपति त्रिवेदी आई ए एस, राकेश के शुक्ल, एम् की जडेजा, संतोष शुक्ल, लेफ. जनरल राजीव चौधरी वी इस एम् व् ए के शाह उपस्थित थे। इस समारोह के आयोजकों में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड लिमिटेड के अतिरिक्त साउथ एशियाई चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री संगठन थे।

गौरतलब है कि अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना काल में लगभग एक दर्ज़न और समय समय पर विभिन्न रक्तदान शिविर आयोजित किये जा चुके हैं वहीं गत वर्षों में सोसाइटी द्वारा 2 लाख से अधिक वृक्षारोपण किया जा चुका है जिसमें सोसाइटी द्वारा पार्क, दशहरा ग्राउंड, स्कूल, कॉलेज व सरकारी ऑफिस में छायादार वृक्ष लगाए गए हैं। सोसाइटी द्वारा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व पंजाब के मार्गों इत्यादि पर भी 10 हज़ार के लगभग वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य है। सोसाइटी द्वारा मातृ सुरक्षा, धरती माता, गौ माता के संभाल करने में जुटी है और इनको सोसाइटी अपनी ऊर्जा का स्रोत मानती है। बीबीऍन के काठा क्षेत्र स्थित गौशाला में 80 गौ माता व गौ वंश हैं जो बीमार, जख्मी और गंभीर हालत में यहाँ आये सोसाइटी द्वारा सुमित सिंगला व उनके परिवार के देखरेख में इन लाचार गौ वंशों का उपचार किया जा रहा है और उनको पेट भर खाना उपलब्ध करवाया जाता है । गौशाला का जीर्ण द्वार भी शुरू कर दिया गया है। सुमित सिंगला को देश विदेशों के लगभग 1700 संगठनो द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *