आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। भवारना खंड के उपमंडल स्तरीय विभिन्न प्राथमिक स्कूलों की सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा बारी समाना के शहनाई पैलेस में संपन्न हुईं। जिसमें थुरल, आलमपुर, पंचरुखी, चड़ियार, बैजनाथ, पालमपुर, भवारना व धीरा शिक्षा खंडों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि भवारना खंड की शिक्षा खंड अधिकारी अर्चना सूद थीं।
निर्णायक मंडल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सन्हूं के गणित प्रवक्ता राजेश रोशन, राजकीय माध्यमिक स्कूल भाटिलू के विज्ञान स्नातक अरुण कुमार एवं बैजनाथ से अजय कुमार थे। सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में विजेता खंडों के नाम इस प्रकार हैं। भाषण प्रतिस्पर्धा में प्रथम भवारना जबकि द्वितीय स्थान लंबा गांव को मिला, एकल गान में प्रथम धीरा जबकि द्वितीय स्थान पर पालमपुर रहा। समूह गान में प्रथम बैजनाथ जबकि द्वितीय स्थान पर भवारना रहा। एकाकी में प्रथम भवारना रहा।
नाटी में प्रथम बैजनाथ जबकि द्वितीय स्थान पर धीरा रहा।
इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न प्राथमिक शिक्षा खंडों के शिक्षा खंड अधिकारी, केंद्रीय मुख्य शिक्षक, अध्यापक, अध्यापिकाएं, अशुतोष, शिव ओम, उपेंद्र शर्मा, विकास कौशल, निशा, सीमा, मोहन लाल आदि उपस्थित रहे।