आवाज़ ए हिमाचल
17 जनवरी।शाहपुर की परगोड़ पंचायत के तीन वार्डों के लोगों ने पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार कर दिया है।नरगेटा,बरनेटा व परगोड़ वार्ड में अभी तक रक भी वोट नहीं डाला गया है।अहम यह है कि इन तीन वार्डों से पंचायत सदस्य पद के लिए नही कोई नामंकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।वार्ड पांच, छह व सात के लोग पिछले काफी समय से पंचायत के विभाजन,बस सेवा बहाल करने,गांव बस्तियों में सड़क निर्माण व पशु चिकित्सालय को बहाल करने की मांग कर रहे है।इस बारे परगोड़ संघर्ष समिति नायब तहसीलदार हारचक्कियां के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेज चुके है,लेकिन बाबजूद इसके कोई हल नहीं हुआ।बडी व अहम बात यह है कि लोगों ने कई दिन पहले पंचायती चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था,लेकिन फिर भी किसी भी अधिकारी ने लोगों से बात करने की जहमत तक नहीं उठाई।परगोड़ पंचायत में सात वार्ड है,जिनमें तीन वार्डों के लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है।इन वार्डों के मतदान के लिए नरगेटा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परगोड में मतदान केंद्र बनाए गए है।यहां पोलिंग पार्टियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाला हुआ है,लेकिन अभी तक एक भी मतदाता वोट देने नहीं पहुंचा है।