आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगू में आयोजित त्रिदिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर, सीनियर और सीनियर सेकेंडरी तीन विभागों में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की छात्राओं ने भी अध्यापिका अनु बाला के नेतृत्व में भाग लिया।
संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने जानकारी देते हुए बताया इन प्रतियोगिताओं में जूनियर साइंस क्विज में अक्षिता और कृतिका ने प्रथम, सीनियर साइंस क्विज में मन्नत और अनन्या ने द्वितीय तथा सीनियर सेकेंडरी क्विज में महक और प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सिया, रिद्धिमा, श्रुति व अंकिता ने भी अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्या मंजू रानी सहित समस्त अध्यापकों ने छात्राओं का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त अजय कुमार नंदा, अनु बाला, शिवानी, संजीव कुमार, रमन कुमार, परमजीत सिंह, सीमा रानी सहित समस्त विज्ञान अध्यापकों को इस उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।
खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के साइंस क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कन्या विद्यालय नादौन की छात्राओं का प्रधानाचार्या सहित अध्यापकों ने किया भव्य स्वागत।