आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। द गाइड पब्लिक स्कूल शाहपुर में 22 सितम्बर से लेकर 28 सितम्बर 2023 तक स्कूल के चारों सदनों के मध्य विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया, जिसमें कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ सहित अन्य कई प्रकार की खेलों में सभी सदनों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसके अलावा छोटे बच्चों ने पार्टनर रेस, फ्रॉग रेस, स्पून रेस, सैक रेस, निडल रेस, ब्लो द बैलून आदि अन्य प्रकार की खेलें खेली गई। 22 सितम्बर को कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्र-छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्राओं की टीम रैपिट ने जीत हासिल की। इसी प्रकार छात्रों की टीम पेंथर ने जीत हासिल की।कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के मध्य हुई कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ब्लू थंडरज ने जीत हासिल की। इसी प्रकार छात्रों की टीम ब्लू रेबल ने जीत हासिल की। अंडर 15 के छात्र एवं छात्रों के बीच हुई कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रों की टीम फायरबर्ड्ज़ ने जीत हासिल की। छात्रों की टीम बेथल रॉयल्स रनरअप रही।
बैडमिंटन की प्रतियोगिता में अंडर 18 के छात्रों ने भागीदारी लेकर अपना लोहा बनवाया। इसमें छात्रों की टीम ब्लैक फ्लाइज में जीत हासिल की और व्हाइट फ्लाइज रनरअप रही। अंडर 15 के छात्र-छात्राओं ने भी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दिखाई। इसके अलावा प्री नर्सरी कक्षा के छात्र-छात्राओं और अंडर-10 के छात्र-छात्राओं ने पार्टनर रेस, फ्रॉग रेस, स्पून रेस, सैक रेस, निडल रेस, ब्लो द बैलून आदि खेलों में भाग लेकर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर अपने माता-पिता सहित स्कूल का नाम रोशन किया। खेलों के समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं महाप्रबंधक रविंद्र सिंह बाजीर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया।