किन्नौर में ITBP की 17वीं वाहिनी में कांस्टेबल पदों की भर्ती

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, शिमला। कमांडेंट 17वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल किन्नौर बसन्त कुमार ने बताया कि भारत सरकार एवं महानिदेशालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) द्वारा जिला किन्नौर के योग्य नवयुवकों/नवयुवतियों के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल (जनरल डयूटी) के पदों की भर्ती 05 अक्तूबर से 25 अक्तूबर, 2023 तक 17 वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 05 अक्तूबर से 08 अक्तूबर, 2023 तक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 09 अक्तूबर से 14 अक्तूबर, 2023 तक शारीरिक दक्षता परीक्षण व दस्तावेज़ीकरण किया गया। 15 अक्तूबर, 2023 को लिखित परीक्षा व परीक्षा का परिणाम तथा मेडिकल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2023 तक मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा 25 अक्तूबर, 2023 को सभी मानकों में पास हुए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए सामान्य वर्ग की आयु 02 अगस्त, 2000 से 01 अगस्त, 2005 के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आयु सीमा 02 अगस्त, 1995 से 01 अगस्त, 2005 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 02 अगस्त, 1997 से 01 अगस्त, 2005 तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से दसवीं कक्षा पास तथा भौतिक मानक के तहत पुरूष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 165 सेंटिमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 155 सेंटिमीटर होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी http://www.recuitment.itbppolice.nic.in वैबसाईट से विज्ञापन डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *