आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल थुरल की ग्राम पंचायत कोना के गांव घरथूं में भवारना ब्लाॅक के द हंस फाऊंडेशन यूनिट द्वारा 6 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में लोगों के विभिन्न रोगों की जांच की गई। उनके मधुमेह व रक्तचाप के निशुल्क टेस्ट किए गए व रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी दी गईं। इसमें 66 लोगों की जांच की गई। टीम के एसपीओ सुमित कुमार ने बताया कि द हंस फाऊंडेशन 2009 से समाज सेवा कर रही है। इसकी स्थापना माता मंगला देवी व भोले महाराज जी के द्वारा की गई है।
इस फाऊंडेशन का मुख्य कार्यालय देहरादून उत्तराखंड में स्थित है। उन्होंने कहा कि इस फाऊंडेशन द्वारा 43 पंचायतों और 96 गांवों में स्वास्थ्य अभियान चलाया जा रहा है। इस शिविर में डाॅ. अंकिता शर्मा ने गठिया रोग के लक्षण व उपचार के बारे में लोगों को जानकारी दी।अंत में लोगों ने द हंस फाऊंडेशन यूनिट का दिल से धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डाॅ. अंकिता शर्मा, एसपीओ सुमित कुमार, फार्मासिस्ट आकृति, लैब टेक्नीशियन सोनू कुमार, पायलट अनिल कुमार,व समाज सेवक संजय जम्वाल भी उपस्थित रहे।