आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। जिला ऊना के गांव बहडाला में गुरुवार देर रात हुए गोलीकांड मामले में सोसाइटी सचिव की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत की सूचना मिलने के बाद बहडाला गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। देर रात गुस्साए लोगों ने आरोपी के होटल में बने बांस के हट्स को आग के हवाले कर दिया। जिसपर पुलिस ने तत्काल दमकल विभाग को मामले की सूचना दी और आग पर काबू पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ऊना अर्जितसेन ठाकुर ने खुद मौक़े पर पहुंचकर कमान संभाली और पुलिस बल की तैनाती की। पुलिस ने गोलीकांड के मामले में धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए प्रमोद सिंह और उसके दो बेटों विनय और सुनील को नामजद किया है।
पुलिस ने प्रमोद सिंह राणा और उसके दो बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों से दो हथियार भी बरामद किए है। एसपी ऊना (SP Una) अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी और मृतक के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। एसपी ऊना ने कहा कि मृतक प्रमोद पाल का पीजीआई चंडीगढ़ में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ये था मामला
दरअसल, गुरुवार देर रात गांव बहडाला में गली में निर्माण के दौरान प्रमोद सिंह और प्रमोद पाल के बीच विवाद हो गया और इसी विवाद के बीच प्रमोद पाल के सिर गोली मार दी गई। जिसके बाद घायल अवस्था में प्रमोद पाल को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया जहां उसे गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया लेकिन जख्मो का ताव न सहते हुए प्रमोद पाल ने पीजीआई में दम तोड़ दिया।