गेट नंबर एक पर सुबह दस से शाम छह बजे तक खरीद पाएंगे टिकटें
आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले तीन मैचों के लिए ऑफलाइन टिकटें गुरुवार से मिलना शुरू होंगी। अभी तक ये टिकटें ऑनलाइन ही मिल पा रही थीं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम के बाहर गेट नंबर एक के साथ बॉक्स आफिस में टिकटों की ऑफलाइन बिक्री की जाएगी। टिकट कांउटर में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक टिकटों की बिक्री की जाएगी। वहीं ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक भी स्टेडियम के बाहर लांउड्री के पास बुक माई शो बॉक्स आफिस से अपनी टिकटें बदल सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि पहले तीन मैचों के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री गरुवार से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सात अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान का मैच होगा। इसके बाद 10 अक्तूूबर को बांगलादेश की टीम इंग्लैंड के साथ अपना मैच खेलेगी। वहीं 17 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीरदरलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला होगा। यह मैच दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। फिलहाल इन तीनों मैचों के लिए यह टिकटें उपलब्ध रहेंगी।