आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। पंचायत समिति रैत की बैठक बुधवार को विजय चौधरी, अध्यक्ष पंचायत समिति रैत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने जिला परिषद कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन किया। बैठक में अध्यक्ष ने सदन में प्रस्ताव रखा कि जिला परिषद के अन्तर्गत नियुक्त कर्मचारी पंचायती राज एवं ग्रामीण विभाग में विलय न होने के कारण 30 सितंबर से अनिश्चित काल के लिए कलम छोड़ हड़ताल पर चले गये है। जिला परिषद कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण ग्राम पंचायतों व स्थानीय जनता का काम प्रभावित हो रहा है। जिला परिषद के अन्तर्गत नियुक्त कर्मचारियों की विभाग में विलय को लेकर की जा रही मांग उचित है क्योंकि ये कर्मचारी लगभग 22 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे है। प्रस्ताव पर सदन में चर्चा की गई । चर्चा उपरान्त सर्वसम्मति से पास किया कि पंचायत समिति रैत जिला परिषद के अन्तर्गत नियुक्त कर्मचारियों की मांग का पुरजोर समर्थन करती है तथा मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश सरकार से इन कर्मचारियों की मांग पर सहानुभूति विचार करने का अनुरोध करती है।