आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। मॉनसून सीजन के दौरान स्कूलों में हुई छुट्टियों के दौरान प्रभावित हुई पढ़ाई का नुकसान पूरा करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ऐसे स्कूलों में अक्तूबर से दिसंबर तक प्रतिदिन एक घंटा अतिरिक्त कक्षाएं लगेंगी। एक साथ आने वाली दो छुट्टियों के दौरान एक दिन स्कूल को खुला भी रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी बीते दिनों प्रभावित हुई पढ़ाई को पटरी पर लाने के लिए कर चुके हैं इस तरह का ऐलान कर चुके हैं। अब शिक्षा विभाग ने लिखित आदेश जारी किए हैं।