आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। इन दिनों आतंकी निज्जर की हत्या मामले में भारत और कनाडा के बीच तनाव चल रहा है। तनाव के बीच खालिस्तानियों की तरफ से देश में माहौल बिगाडऩे की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में हिमाचल की दूसरी राजधनी धर्मशाला में दिवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। धर्मशाला में विश्व कप मैचों से पहले इस तरह की घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। खालिस्तानी समर्थकों ने धर्मशाला में सरकारी कार्यालयों की दीवार पर स्प्रे पेंट से खालिस्तान जिंदाबाद लिखा है। घटना के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीवार से नारे को मिटा दिया गया है, लेकिन अब भी कुछ हद पर दीवार पर ये नारा दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग के दफ्तर की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा गया था। काले रंग के स्प्रे पेंट से ये नारा लिखा गया था। स्थानीय व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी, वहीं इस घटना के दरमियान जल शक्ति विभाग का चौकीदार अश्वनी कुमार रात को ड्यूटी पर मौजूद था। उसकी मानें तो वह इमारत के अंदर था, बाहर नहीं, मगर जैसे ही पुलिस आई तो उससे पूछताछ की गई, तभी उसे भी जानकारी मिली कि ऐसा भी कुछ यहां लिखा गया है।