कोटला में ट्रकों की आवाजाही से तंग आकर लोगों ने रास्ता रोक किया प्रदर्शन 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जवाली। विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन कोटला बैल्ट में कोटला-बडेड रोड पर फोरलेन व क्रशर संचालकों के ट्रकों की आवाजाही से तंग आकर युवा मंडल, महिला मंडल व स्थानीय बाशिंदों ने मंगलवार को रास्ता बंद कर दिया तथा रोष भी प्रकट किया। लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर दिन-रात ओवरलोडेड ट्रक चले रहते हैं, जिससे मार्ग की हालत काफी खस्ता हो चुकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी के ट्रकों व क्रशर के ट्रकों की आवाजाही से एक तो हमारा रास्ता खराब हो गया है, वहीं उड़ती धूल का गुब्बार साथ लगते घरों ने घुस रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि ये रास्ता आम पब्लिक का रास्ता है, जिसमें साथ लगते पार्क में छोटे बच्चे खेलते हैं। केवल जीप रोड है और ट्रक बड़ी तेजी से आते-जाते हैं, जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकता है।


उन्होंने बताया कि इस बारे में एसडीएम जवाली, पंचायत प्रधान, पुलिस चौकी कोटला, लोक निर्माण विभाग कोटला व फोरलेन कार्यालय कोटला को भी अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान हेतु 2 अक्तूबर तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। आखिरकार ग्रामीणों ने तंग आकर रास्ता बंद कर दिया व धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की है कि कोटला-बडेड सडक़ मार्ग को दुरुस्त करवाया जाए तथा ट्रकों की आवाजाही के लिए देहर खड्ड से अलग रास्ते का निर्माण किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *