आईसीसी वनडे वल्र्ड कप मुकाबलों को लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट प्रशासन तैयार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

विक्रम चंबियाल, धर्मशाला। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वल्र्ड कप मुकाबलों को लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट प्रशासन भी तैयार है। एयरपोर्ट पर दो जहाजों की पार्किंग सुविधा है तथा सुरक्षा की दृष्टि से समुचित जवान उपलब्ध हैं। वर्तमान में एयरपोर्ट पर छह फ्लाइटस आ रही हैं।

यह बात कांगड़ा एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक संजय भारद्वाज  ने कहा कि वल्र्ड कप मैचों के दौरान फ्लाइटस में काफी पर्यटक आएंगे और कुछ चार्टर प्लेन भी आएंगे। एयरपोर्ट पर 2 वे हैं, जिसमें 2 जहाज पार्क किए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर पर्याप्त पुलिस जवान तैनात हैं, जो कि शिफ्ट में डयूटी देते हैं। इसके बावजूद अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत पड़े तो जिला प्रशासन से आग्रह करके इंतजाम किया जाता है।

उन्होंने कहा कि पहले भी धर्मशाला में आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, ऐसे में व्यवस्थाएं उसी अनुरूप रहेंगी और वल्र्ड कप मैचों के लिए भी एयरपोर्ट प्रशासन तैयार हैं। मैच खेलने आने वाले खिलाडिय़ों और मैच देखने आने वाले पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाए, इस मसले को पर्यटन विभाग के समक्ष उठाया जाएगा।

गौरतलब है कि धर्मशाला में आयोजित जी-20 बैठक के दौरान भी विभिन्न देशों के डेलीगेटस का हिमाचली पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया था और प्रदेश की संस्कृति को दर्शाते कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। ऐसे में आईसीसी वनडे वल्र्ड कप मैचों के दौरान भी इस तरह की व्यवस्थाएं हों, इस मसले को एयरपोर्ट प्रशासन पर्यटन विभाग के समक्ष उठाने की बात कह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *